अन्तर्राष्ट्रीय

मालदीव के राष्ट्रपति के प्रतिनिधि ने चीनी विदेश मंत्री से मुलाकात की

बीजिंग, 9 फरवरी (आईएएनएस)| मालदीव के राष्ट्रपति के एक प्रतिनिधि ने चीन के विदेश मंत्री से मुलाकात कर मालदीव में जारी गंभीर राजनीतिक संकट के संबंध में सहयोग मांगा।

चीनी विदेश मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने मालदीव के वित्तमंत्री मोहमद सईद से गुरुवार को मुलाकात की और उन्हें बताया, द्वीपीय देश में कानून के अनुरूप स्थिति सामान्य हो जानी चाहिए।

समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, वांग ने कहा कि मालदीव सरकार और अन्य पक्षोंे को बातचीत कर मतभेद दूर करने चाहिए। उन्होंने कहा कि चीन दूसरे देशों के आंतरिक मामलों में दखल नहीं देने के सिद्धांत को मानता है।

उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को मालदीव में विकास और स्थिरता लाने के लिए सकारात्मक भूमिका निभानी होगी।

सईद ने उन्हें भरोसा दिलाया कि उनकी सरकार मालदीव में चीनी नागरिकों और संगठनों की रक्षा करेगी।

छह फरवरी के सर्वोच्च न्यायालय के आदेश को लागू करने से मना करने और आपातकाल की घोषणा करने के बाद संकटग्रस्त मालदीव के राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन ने परंपरागत सहयोगी देशों -पाकिस्तान, सऊदी अरब और चीन- में अपने प्रतिनिधियों को भेजकर देश में जारी राजनीतिक संकट के बीच मदद मांगी है।

भारत, अमेरिका और संयुक्त राष्ट्र ने यामीन से आपातकाल खत्म करने और निर्वासित चल रहे पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद और नौ अन्य शीर्ष राजनीतिक कैदियों की रिहाई का आदेश देने पर गिरफ्तार किए गए सर्वोच्च न्यायालय के दो न्यायाधीशों की रिहाई का आग्रह किया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close