अन्तर्राष्ट्रीय
सीरिया ने अमेरिकी हवाई हमलों की निंदा की
दमिश्क, 9 फरवरी (आईएएनएस)| सीरिया के विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को देश के पूर्वी प्रांत डेर अल-जोर में अमेरिकी हवाई हमलों की निंदा की। मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, मंत्रालय ने सरकार समर्थित सुरक्षाबलों पर हमले के लिए अमेरिकी युद्धविमानों को जिम्मेदार ठहराया है।
बयान के मुताबिक, देश की सेनाएं आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) का मुकाबला कर रही हैं और ठीक इसी समय अमेरिका के युद्धविमानों हमारे सुरक्षाबलों को निशाना बना रहे हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, मंत्रालय ने इसे नया बर्बर आक्रमण बताते हुए कहा कि अमेरिका यह हमला उनकी सीरिया के खिलाफ आक्रामक नीतियों का दर्शाता है।