ईयू सैन्य प्रमुख ने पाकिस्तानी नेताओं से वार्ता की
इस्लामाबाद, 9 फरवरी (आईएएनएस)| यूरोपीय संघ (ईयू) की सैन्य समिति के अध्यक्ष जनरल मिखाइल कोस्ताराकोस ने पाकिस्तान के नेताओं से वार्ता की। इस दौरान आतंकवाद रोधी प्रयासों के लिए रक्षा सहयोग पर बातचीत हुई।
ईयू सैन्य प्रमुख ने रावलपिंडी के गैरिसन सिटी में रक्षा मंत्री खुर्रम दास्तगीर खान से मुलाकात की। इसके साथ ही वह सैन्य मुख्यालय में सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा से भी मिले।
दास्तगीर ने कहा कि पाकिस्तान सभी प्रारूपों में आतंकवाद की पुरजोर निंदा करता है और इसे लेकर पाकिस्तान की जीरो टोलरेंस नीति की प्रतिबद्धता जताता है।
रक्षा मंत्री ने जारी बयान में कहा पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ युद्ध में अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को बहुपक्षीय सहयोग उपलब्ध कराता रहा है। वह क्षेत्र में स्थिरता औ्र शांति की बहाली के लिए प्रतिबद्ध है और विशेष रूप से अफगानिस्तान के साथ अपने संबंधों पर ध्यान केंद्रित कर रहा है।
उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में शांतिपूर्ण माहौल सिर्फ पाकिस्तान के हित में ही नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र के हित में है।