कोरियाई देशों का संयुक्त मार्च भावुक क्षण होगा : आईओसी अध्यक्ष
प्योंगचांग (दक्षिण कोरिया), 8 फरवरी (आईएएनएस)| अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थॉमस बाक ने बुधवार को कहा कि प्योंगचांग में शीतकालीन ओलंपिक खेलों के उद्धाटन समारोह में उत्तर और दक्षिण कोरिया का संयुक्त मार्च ओलंपिक की शांति की भावना का प्रतीक होगा। पिछले महीने आईओसी और दोनों कोरियाई देश प्योंगचांग शीतकालीन ओलंपिक खेलों में उत्तर कोरिया के भाग लेने पर सहमत हुए थे।
समाचार एजेंसी योनहाप के अनुसार, दोनों कोरियाई देशों के खिलाड़ी कोरिया एकीकरण का समर्थन करने वाले ध्वज के तले शीतकालीन ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेंगे।
थॉमस बाक ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, एक विभाजित देश से आने और एक विभाजित देश की दो विभिन्न टीमों की ओर से प्रतियोगिता में भाग लेने के कारण यह मेरे लिए एक विशेष और भावुक क्षण है।
आईओसी अध्यक्ष ने कहा कि वह शनिवार को स्विट्जरलैंड के खिलाफ दक्षिण और उत्तर कोरिया के संयुक्त महिला हॉकी टीम के मैच में शामिल होंगे।