बिहार में पछुआ हवाओं ने बढ़ाई सिहरन
पटना, 8 फरवरी (आईएएनएस)| बिहार की राजधानी पटना सहित राज्य के अन्य हिस्सों में गुरुवार सुबह मौसम साफ है तथा धूप खिली है। इस बीच चल रही पछुआ हवाओं ने सिहरन बढ़ा दी है। पटना का गुरुवार को न्यूनतम तापमान बुधवार के मुकाबले करीब एक डिग्री सेल्सियस गिरकर 11.3 डिग्री सेल्सियस रहा।
मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा, अगले एक-दो दिनों तक दक्षिण व पश्चिम बिहार सहित राज्य के कई हिस्सों में बादल छाए रहेंगे, हालांकि बारिश की संभावना कम है। इस बीच, अधिकतम तापामन में मामूली उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा।
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, भागलपुर का गुरुवार का न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस, गया का 12.6 डिग्री तथा पूर्णिया का 10.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
पटना का बुधवार को अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 12.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। गुरुवार को पटना का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने के आसार हैं।