राष्ट्रीय

मणिपुर में बम विस्फोटों की जांच करेगी एनआईए : मुख्यमंत्री

इंफाल, 7 फरवरी (आईएएनएस)| मणिपुर के मुख्यमंत्री एन.बीरेन सिंह ने बुधवार को राज्य विधानसभा को बताया कि इस साल इंफाल के उच्च सुरक्षा वाले इलाकों में हुए तीन हैरान कर देने वाले बम विस्फोटों की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) करेगी।

15 जनवरी को राजभवन के बगल में सेना कार्यालय के पास पहला ग्रेनेड फटा था। दूसरा विस्फोट कुछ मीटर दूरी पर उसके कुछ ही मिनटों बाद हुआ। विस्फोट में एक महिला घायल हो गई थी।

बीरेन ने कहा कि एक उच्च सुरक्षा वाला इलाके होने के साथ साथ सेना कार्यालय में पहरे वाले सिपाही भी मौजूद होते हैं।

इंफाल शहर के मध्य पोलो ग्राउंड में सोमवार रात दो और ग्रेनेड फटे, जिसमें दो सैनिक घायल हो गए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रेनेड की सेफ्टी पिन चारदीवारी में ही पाई गई।

उन्होंने कहा कि अधिकारियों को आशंका है कि ये ग्रेनेड दीवार के बाहर से नहीं फेंके गए।

बीरेन ने कहा, सीसीटीवी फूटेज से यह साबित हो गया कि विस्फोट के समय पोलो ग्राउंड के बाहर लोगों की कोई हलचल नहीं हुई थी।

मंगलवार को दोहरे बम विस्फोट में नौ सैनिक घायल हो गए थे।

अज्ञात लोगों ने दीवार के ऊपर से दो हथगोले फेंके, जो असम राइफल के ट्रांजिट कैंप के अंदर फटे।

उन्होंने कहा कि यह सरकार की समझ से बाहर है। इन हालातों में हमने एनआईए जांच के लिए उच्च निकाय से संपर्क किया है और वे मान गए हैं।

सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि बीरेन ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह से सेना शिविर में 15 जनवरी को हुए विस्फोट मामले में एनआईए जांच का आग्रह किया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close