विलारियल के कास्तिलेजो अभ्यास सत्र में वापस लौटे
कास्तलोन (स्पेन), 7 फरवरी (आईएएनएस)| स्पेनिश क्लब विलारियल के मिडफील्डर सामू कास्तिलेजो मंगलवार को टीम के अभ्यास सत्र में वापस लौटे।
उन्हें पिछले सप्तांहत स्पेनिश लीग में रियल बेतिस के खिलाफ हुए मैच में चोट लग गई थी। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, शनिवार को हुए मैच में कास्तिलेजो को पांव में चोट लगी थी।
विलारियल के कोच जेवियर कालेजा को उम्मीद है कि कास्तिलेजो और उनके साथी खिलाड़ी एंड्रियन मारिन गोमेज 10 फरवरी को आल्वेस के खिलाफ होने वाले मैच के लिए फिट होंगे। गोमेज भी मंगलवार को अभ्यास सत्र में वापस लौटे, वह तीन सप्ताह तक चोट के कारण मैदान से दूर थे।
मिडफील्डर रोबटरे सोरियानो घुटने की समस्या के कारण अभ्यास सत्र में हिस्सा नहीं ले पाए।
चोट के कारण विलारियल के चार खिलाड़ी मैदान से दूर हैं। यह खिलाड़ी हैं – ब्रूनो सोरियानो, आंद्रेस फर्नान्डेज, निकोला सेन्सोने और रूबेन सेमेदो।
विलारियल अंक तालिका में 37 अंकों के साथ पांचवे पाएदान पर है।