अन्तर्राष्ट्रीय

पूर्व नेपाल नरेश ओडिशा के 6 दिवसीय दौरे पर

भुवनेश्वर, 7 फरवरी (आईएएनएस)| नेपाल के पूर्व नरेश ज्ञानेंद्र बीर विक्रम शाह देव बुधवार को यहां छह दिवसीय दौरे पर पहुंचे।

अपने दौरे में वह कई धार्मिक कार्यक्रमों में भी भाग लेंगे, जिनमें से एक भारतीय देशी गायों को बचाने को समर्पित है। बीजू पटनायक अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उनके पहुंचने पर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया।

ज्ञानेंद्र शाह को जतानी के पास राठीपुर में बुधवार को ‘मिशन वावो काऊ गोशाला’ का उद्घाटन करना है। इसका मकसद भारत की देशी गाय को बचाना है।

सूत्रों के मुताबिक, पूर्व नरेश आठ फरवरी को भुवनेश्वर के लिंगराज मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे और इसके बाद सखीगोपाल मंदिर पुरी जाएंगे।

सूत्रों के मुताबिक, वह 9 फरवरी को शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती के पट्टाभिषेक के रजत जयंती समारोह में भी शामिल होंगे।

दुनिया के एकमात्र हिंदू राष्ट्र नेपाल के आखिरी हिंदू राजा 11 फरवरी को जगन्नाथ मंदिर का दौरा करेंगे।

पुरानी परंपरा के अनुसार, नेपाल के शाही परिवार के सदस्यों को पुरी के मंदिर में विशेष अधिकार प्राप्त हैं, उन्हें रत्न वेदी (पवित्र वेदी है जिस पर भगवान जगन्नाथ, बलभद्र व सुभद्रा विराजते हैं) पर जाने और प्रार्थना करने की इजाजत है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close