खेल

आईएसएल-4 : एटीके, केरला को चाहिए सिर्फ जीत

कोलकाता, 7 फरवरी (आईएएनएस)| मौजूदा विजेता एटीके इस समय चोटों से जूझ रही है और इसी कारण उसके पास पांच विदेशी खिलाड़ी रह गए हैं।

केरला ब्लास्टर्स के खिलाफ गुरुवार को होने वाले मैच में उसकी कोशिश हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के चौथे सीजन में अपने आप को बनाए रखने की होगी। एटीके के अंतिरम कोच एशेल वेस्टवुड ने टेडी शेरिंघम के जाने के बाद से जब से कार्यभार संभाला है तब से वह अपने सभी तीनों मैच हार गई है, लेकिन बेंगलुरू एफसी के पूर्व कोच का मानना है कि उनकी टीम के पास आंकड़ों के लिहाज से अभी भी शीर्ष-4 में जाने का मौका है। वेस्टवुड के मुताबिक अगर उनकी टीम अपने बाकी के बचे सभी मैच जीतती है तो वह 27 अंकों पर पहुंच जाएगी और ऐसे में उनकी शीर्ष-4 में जाने की संभावना होगी।

साल्ट लेक स्टेडियम में होने वाले अगले मुकाबले में वेस्टवुड को अपने तीन स्टार खिलाड़ियों के बिना उतरना होगा। मौजूदा विजेता केरला के खिलाफ रोबी कीन, पुर्तगाल के मिडफील्डर जेक्विंहा और वेल्स के मिडफील्डर डेविड कोरेरिल के बिना उतरेगी।

वेस्टवुड ने कहा, हमारी अभी भी संभावना है। हम 27 अंकों तक पहुंच सकते हैं। अभी थोड़ी उम्मीद बाकी है। एक पेशेवर फुटबाल खिलाड़ी के तौर पर उन्हें अपने करियर और नए अनुबंधों के लिए खेलना होता है। आपको प्रेरित करने की जरूरत नहीं होती।

उन्होंने कहा कि खिलाड़ी आईएसएल के अगले सीजन का हिस्सा बनने के लिए उतावले हैं।

एटीके ने अपना पिछला मैच बेंगलुरू एफसी के खिलाफ खेला था और बेंगलुरू ने 10 खिलाड़ी के साथ खेलते हुए एटीके को मात दी थी। वेस्टवुड ने कहा, हमने बेंगलुरू एफसी के खिलाफ मौके पर मौके बनाए, लेकिन हमें मौके न भुनाने की सजा भुगतनी पड़ी।

केरला की टीम भी उसके लिए काफी खतरनाक है। खासकर तब जब उसके प्लेऑफ में जाने की संभावना बढ़ गई है। उसने लगातार दो जीत हासिल करते हुए अपने आप को रेस में बनाए रखा है। उसने एफसी पुणे सिटी के खिलाफ अपने आखिरी मैच में सीके विनीत के गोल के दम पर अंतिम पलों में जीत हासिल की थी।

केरला की टीम 14 मैचों में 20 अंकों के साथ छठे स्थान पर बनी हुई है। उसे आगे चार मैच और खेलने हैं।

केरला के कोच डेविड जेम्स ने कहा, हम गलती नहीं कर सकते। हमें चार जीत के अलावा कुछ नहीं चाहिए।

जेम्स ने सीजन के मध्य में टीम का कार्यभार संभाला है। टीम ने आखिरी के सात मैचों में 13 अंक हासिल किए हैं। पूर्व कोच रेने मेयुलेंस्टीन के मार्गदर्शन में केरला ने अपने पहले सात मैचों में सात अंक लिए थे।

जेम्स ने कहा, केरला में काफी प्रतिभा है। मैं इस बात से हैरान हूं कि जब मैंने टीम की जिम्मेदारी संभाली थी तब वह अंकतालिका में आगे नहीं थी। मैं हमेशा उत्साह में रहने वाले खिलाड़ियों का समूह पाकर खुश हूं।

केरला की टीम इस मैच में कप्तान संदेश झिंगान के बिना उतरेगी जिन्हें चार येलो कार्ड मिलने के बाद एक मैच के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है। कोच के मुताबिक वह चोट के कारण अपने कुछ और स्टार खिलाड़ियों को खो सकती है। वह आयोजकों से इस बात की पुष्टि का इंतजार कर रही है कि क्या वह चोटिल विदेशी खिलाड़ियों के स्थान पर भारतीय खिलाड़ी उतार सकती है। उनकी इस बात से अंदेशा है कि पिछले मैच में घुटने में चोट खाने वाले इयान ह्यूम इस मैच में नहीं खेलेंगे और हो सकता है कि वह पूरे सीजन से भी बाहर हो गए हों।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close