राष्ट्रीय

राज्यसभा टीवी को भाजपा टीवी नहीं बनाएं : कांग्रेस

नई दिल्ली, 7 फरवरी (आईएएनएस)| राज्यसभा टीवी पर कवरेज देने में विपक्षी पार्टियों के खिलाफ भेदभाव का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने बुधवार को सदन से लोक प्रसारक को भाजपा टीवी में नहीं बदलने का आग्रह किया।

राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा, यह एक गंभीर मुद्दा है। सभी राजनीतिक पार्टियों को राज्यसभा टीवी द्वारा उचित कवरेज मिलना चाहिए। राज्यसभा टीवी पर डेरेक ओ’ ब्रायन के भाषण का करीब पांच मिनट का हिस्सा प्रसारित नहीं किया गया।

आजाद ने कहा, यह राज्यसभा टीवी है, इसे भाजपा टीवी मत बनाइए।

गुलाम नबी आजाद ने तृणमूल नेता ओ’ ब्रायन के आरोप के बाद यह टिप्पणी की। डेरेक ओ’ ब्रायन ने आरोप लगाया कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में उनके पहले पांच मिनट के भाषण को ब्लैकआउट कर दिया गया।

ओ’ ब्रायन ने कहा कि राज्यसभा टीवी ने उनके भाषण का प्रसारण बंद कर दिया था।

बाद में आजाद ने इस मामले की एक सर्वदलीय समिति द्वारा जांच की मांग की।

आजाद ने कहा, मैं सोमवार की रात राज्यसभा टीवी देख रहा था और मैंने पाया कि 98 फीसदी कवरेज भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के भाषण को दिया गया, जबकि विपक्षी दलों के विचारों को सिर्फ 16 सेकेंड प्रसारित किया गया।

आजाद ने कहा, ऐसा मत कीजिए। इस मामले की सर्वदलीय प्रतिनिधियों द्वारा जांच की जरूरत है।

समाजवादी पार्टी के सदस्य नरेश अग्रवाल ने मंगलवार को आरोप लगाया था कि राज्यसभा टीवी भारतीय जनता पार्टी का टीवी बन गया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close