भारतीय फुटबाल टीम के कोच कांस्टेनटाइन का बढ़ा करार
मुंबई, 7 फरवरी (आईएएनएस)| अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) द्वारा बुधवार को भारतीय फुटबाल टीम के कोच स्टीफन कांस्टेनटाइन के करार को बढ़ा दिया गया। इंग्लैंड के 55 वर्षीय कांस्टेनटाइन 2015 से भारतीय फुटबाल टीम के कोच हैं।
उन्होनें भारत को फरवरी 1996 के बाद से सर्वश्रेष्ठ फीफा रैंकिंग हासिल करने में मदद की। जुलाई 2017 में भारत फीफा रैंकिंग में 96वें स्थान पर पहुंच गया था।
एआईएफएफ ने एक बयान में बताया, श्याम थापा की अध्यक्षता में आज (07 फरवरी, 2018) एआईएफएफ तकनीकी समिति की मुंबई में हुई बैठक में स्टीफन कांस्टेनटाइन के प्रदर्शन के आधार पर सर्वसम्मति से उनके करार को बढ़ाने की पेशकश की गई।
बयान में कहा गया, सदस्यों ने महसूस किया कि भारतीय फुटबाल टीम ने हाल ही में एएफसी एशियन कप 2019 के लिए क्वालीफाई करके और फीफा रैंकिंग में एशियाई देशों में लगातार शीर्ष 15 में जगह बनाकर एआईएफएफ द्वारा तय किए गए लक्ष्यों को हासिल किया है। इसके आधार पर एआईएफएफ ने कांस्टेनटाइन के करार को बढ़ाने की पेशकश की।