नेपाल में नेशनल एसेंबली चुनाव के लिए मतदान जारी
काठमांडू, 7 फरवरी (आईएएनएस)| नेपाल की नेशनल एसेंबली के चुनाव के लिए यहां के सात प्रांतों में से छह में बुधवार को मतदान हो रहे हैं। नेशनल एसेंबली को ऊपरी सदन भी कहते हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, नेपाल निर्वाचन आयोग के मुताबिक, विभिन्न राजनीतिक दलों के 52 उम्मीदवार प्रांत एक, तीन, चार, पांच, छह और सात की 32 सीटों के लिए अपनी किस्मत आजमदा रहे हैं।
मतदान सुबह 10 बजे से शुरू हुआ और शाम तीन बजे तक जारी रहेगा।
आयोग ने कहा कि प्रांत दो में मतदान की जरूरत नहीं है, जहां सभी आठ उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं।
नेशनल एसेंबली में 59 सदस्य होंगे। इनमें से 56 का चुनाव एक निर्वाचन मंडल के द्वारा किया जाएगा। निर्वाचक मंडल में सात प्रांतों के विधानसभा सदस्य, नगर पालिकाओं और ग्रामीण नगर पालिकाओं के प्रमुख और उप प्रमुख शामिल होंगे।
बाकी तीन सदस्य सरकार की सिफारिश पर राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत किए जाएंगे।
मतगणना की शुरुआत मतदान के समाप्त होने के तुरंत बाद हो सकती है।
नेशनल एसेंबली का चुनाव 26 नवंबर और सात दिसंबर, 2017 को हुए क्रमश प्रतिनिधिसभा (निचला सदन), और प्रांतीय विधानसभा के चुनाव के दो चरणों में एक साथ संपन्न होने के बाद हो रहा है।