अन्तर्राष्ट्रीय

आईएस समर्थक पाकिस्तानी इटली से निर्वासित

रोम, 7 फरवरी (आईएएनएस)| इटली के अधिकारियों ने मंगलवार को इंटरनेट पर जिहाद का प्रचार करने के आरोप में 23 वर्षीय इस्लामिक स्टेट (आईएस) समर्थक पाकिस्तानी नागरिक को देश से निष्कासित कर दिया है। गृह मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तानी मूल के नागरिक को पश्चिमोत्तर इटली के तुरिन हवाईअड्डे से इस्लामाबाद जाने वाली फ्लाइट में बैठा दिया गया।

मंत्रालय के अनुसार, खुफिया सेवाओं को इस व्यक्ति की आईएस के साथ वैचारिक निकटता और कट्टरपंथियों के साथ फेसबुक संपर्कों की जानकारी मिलने के बाद आतंकवाद-रोधी जांचकर्ताओं ने संदिग्ध की जांच-पड़ताल की।

मंत्रालय ने कहा कि जनवरी 2015 के बाद कुल 247 और इस साल अब तक 10 कट्टरपंथियों को इटली से निष्कासित किया गया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close