Main Slideराष्ट्रीय

ये दुनिया का है सबसे पॉवरफुल 23 मंजिला रॉकेट, खासियत जानकर हो जाएंगे हैरान

केप कैनावरल। दुनिया का सबसे ताकतवर रॉकेट मंगलवार को लॉन्च कर दिया गया। अमेरिका की प्राइवेट स्पेस कंपनी स्पेसएक्स ने बुधवार तडक़े अपने फॉल्कन हैवी रॉकेट की कामयाब लॉन्चिंग की। कंपनी का दावा है कि यह अभी इस्तेमाल हो रहे सबसे पावरफुल रॉकेट डेल्टा-4 हैवी से दोगुना वजन ले जा सकता है। फॉल्कन हैवी से आने वाले वक्त में लोगों को चांद और मंगल पर भेजा जा सकता है।

इसके साथ एक दिलचस्प बात ये भी है कि इस रॉकेट के साथ एक स्पोर्ट्स कार को भी अंतरिक्ष में भेजा गया है और ये भी गौर फरमाने वाली बात है कि पहली बार किसी प्राइवेट कंपनी ने बिना किसी सरकारी मदद से इतना बड़ा रॉकेट लॉन्च किया है। यह भी कहा जा रहा है कि इस रॉकेट को किसी 23 मंजिला इमारत के बराबर माना जा सकता है।

अमेरिका की कंपनी स्पेसएक्स ने रॉकेट फाल्कन हेवी नाम के इस रॉकेट को फ्लोरिडा के केनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्च किया गया। इसे भारतीय समय के मुताबिक रात 12 बजे लॉन्च किया जाना था, लेकिन आखिरी वक्त में इसकी लॉन्चिंग कुछ आगे बढ़ा दी गई और इसे 2:25 बजे लॉन्च किया जा सका।

कैलिफोर्निया के हावथोर्न हेडक्वार्टर से लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए कंपनी के कर्मचारियों ने इसका सीधा प्रसारण देखा। इसके बाद कर्मचारी काफी उत्साह में दिखे। सैंकड़ों दर्शकों ने स्पेस सेंटर से करीब 8 किलोमीटर दूर कोकोआ बीच के पास कैंपग्राउंड तैयार किया, ताकि वे इस नजारे का मजा उठा सकें।

फॉल्कन हैवी पृथ्वी की ऑर्बिट से मंगल की ऑर्बिट तक चक्कर लगाता रहेगा। मस्क ने बताया था कि अपने ऑर्बिट में पहुंचने के बाद इसकी रफ्तार 11 किलोमीटर/सेकंड की होगी। हालांकि इसमें किसी इंसान को नहीं, बल्कि फ्यूचर स्पेस सूट पहने एक पुतले को भेजा गया है। यह स्पेसएक्स का अब तक का सबसे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है और विशेषज्ञों ने इसकी सराहना करते हुए इसे गेम-चेंजर करार दिया है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close