Main Slideराष्ट्रीय

‘देश की सबसे बड़ी डकैती’ डालने आए शातिर चोरों के प्लान पर कॉन्स्टेबल ने फेरा पानी

जयपुर। सोमवार रात एक कॉन्स्टेबल की दिलेरी से देश की सबसे बड़ी बैंक डकैती विफल हो गई। एक्सिस बैंक की चेस्ट ब्रांच को लूटने रात ढाई बजे एक कार में करीब 13 बदमाश आए। बैंक में उस वक्त 925 करोड़ रुपए कैश मौजूद था। यानी बदमाशों के मंसूबे कामयाब होते तो ये देश के इतिहास में सबसे बड़ी बैंक डकैती होती।

जयपुर के जी-स्कीम एरिया में स्थित बैंक में सोमवार रात हथियारों से लैस बदमाशों ने धावा बोल दिया। सभी लुटेरों ने मास्क पहन रखे थे और उनकी संख्या 12 से 13 बताई जा रही है। बदमाशों ने पहले बैंक के मेन गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मी से मारपीट की और उसके हाथ-पैर बांध कर शटर खोलने का प्रयास किया। इसी दौरान अंदर मौजूद कॉन्स्टेबल सीताराम (27) ने मामले की गंभीरता को भांपते हुए फायरिंग कर दी, जिसके बाद सभी बदमाश भाग खड़े हुए।

वारदात के 24 घंटे बीतने के बाद भी अब तक किसी भी बदमाश को पुलिस पकड़ नहीं सकी है लेकिन जयपुर पुलिस कमिश्नर ने दावा किया है कि वे 48 घंटे के दौरान बदमाशों को पकड़ लेंगे। वहीं जयपुर शहर के बीचोंबीच स्थित एक्सिस बैंक में डकैती के प्रयास ने सुरक्षा सवालों पर फिर सवाल खड़े कर दिए हैं।

एसीपी (क्राइम) प्रफुल्ल कुमार ने बताया कि बदमाशों ने जब बैंक के शटर को तोडऩे की कोशिश की तो अंदर से उन्हें सीताराम ने देख लिया। उसने बिना समय गंवाए फायरिंग शुरू कर दी। कॉन्सटेबल ने फौरन ही अलार्म भी बजा दिया, जिससे कुछ ही मिनटों के अंदर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी भी वहां पहुंच गए।

सवालों के घेरे में बैंक

एक्सिस बैंक की चेस्ट ब्रांच में डकैती का प्रयास हुआ उस दौरान बैंक में करीब 925 करोड़ रुपए थे। आरबीआई के अनुसार बैंक में मौजूद कैश लिमिट से करीब 300 करोड़ रुपए अधिक था। नियमानुसार बैंक को यह अतिरिक्त राशि आरबीआई में जमा करानी थी लेकिन फिर भी बैंक में तय लिमिट से ज्यादा कैश क्यों मौजूद था। हालांकि इस वारदात ने एक्सिस बैंक के साथ आरबीआई के रवैये पर भी सवाल खड़े किए है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close