मप्र में बादल छाए, बारिश की संभावना
भोपाल, 7 फरवरी (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के अन्य हिस्सों में बुधवार सुबह से छाई बदली के कारण मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है। वहीं, मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना जताई है। राज्य के मौसम में बदलाव का दौर जारी है। बुधवार को आसमान पर छाए बादलों ने एक बार फिर मौसम में बड़ा बदलाव ला दिया है।
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिम दिशा की ओर से चल रही तेज हवाओं के कारण बादल छाए हुए हैं, कई स्थानों पर धुंध का भी असर है। बादली छाने के कारण बुधवार को ठंड का असर कुछ कम है।
राज्य के मौसम में बदलाव जारी है। बुधवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 16़ 2 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 16़ 4 डिग्री, ग्वालियर का 11़ 4 डिग्री और जबलपुर का 16़ 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
वहीं मंगलवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 29़ 1 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 29 डिग्री, ग्वालियर का 23 डिग्री और जबलपुर का 28 डिग्री सेल्सियस रहा।