राष्ट्रीय

ओडिशा के मुख्यमंत्री ने की भुवनेश्वर-पुणे के बीच सीधी उड़ान की मांग

भुवनेश्वर, 6 फरवरी (आईएएनएस)| ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मंगलवार को केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू से भुवनेश्वर और पुणे के बीच सीधी उड़ानें शुरू करने का आग्रह किया।

राजू को लिखे अपने पत्र में पटनायक ने कहा, दोनों शहरों के बीच सीधी उड़ानें नहीं होने के कारण यहां के यात्रियों को हैदराबाद और मुम्बई के खर्चीले रास्ते से होते हुए पुणे जाना पड़ता है। इस रास्ते में समय भी बहुत लगता है।

उन्होंने कहा कि भुवनेश्वर और पुणे के एक-दूसरे से दूर होने के बावजूद दोनों के बीच शिक्षा और सूचना प्रोद्यौगिकी केंद्र होने के कारण गहरा संबंध है।

उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग से संबंधित लोगों और सूचना प्रोद्यौगिकी कर्मियों का दोनों शहरों के बीच आना-जाना लगा रहता है।

मुख्यमंत्री ने पत्र में कहा कि पुणे से पुरी, कोणार्क, भुवनेश्वर के निकट चिलिका आने वाले पर्यटक और शिरडी, महाबलेश्वर, पुणे के निकट त्रयंबकेश्वर जाने वाले ओडिशा के नागरिकों को परेशानी उठानी पड़ती है।

उन्होंने लिखा, इसलिए भुवनेश्वर और पुणे के बीच एयर इंडिया या किसी अन्य निजी विमान सेवा को जल्द से जल्द शुरू करने के लिए इस मामले में आपका निजी दखल चाहता हूं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close