आतंकियों ने पुलिस दल पर हमला कर पाकिस्तानी आतंकी को छुड़ाया
श्रीनगर, 6 फरवरी (आईएएनएस)| फिरन धारण किए आतंकियों ने मंगलवार को एक दुस्साहसिक हमले में पाकिस्तानी लश्कर ए तैयबा के एक आतंकी को पुलिस के शिकंजे से छुड़ा लिया। आतंकियों ने अस्पताल लेकर जा रहे पुलिस दल पर गोलीबारी कर उसे फरार होने में मदद की।
इस हमले में दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए। अधिकारियों ने शहर में हाई अलर्ट घोषित कर दिया है।
पुलिस के मुताबिक, कश्मीरी पोशाक फिरन धारण किए दो आतंकियों ने पाकिस्तानी आतंकी की मदद के लिए हमला किया। पाकिस्तानी आतंकी नवीद जाट उर्फ अबू हंजुल्लाह को मेडिकल जांच के लिए सुबह श्रीगर की सेन्ट्रल जेल से एस.एम.एच.एस. अस्पताल ले जाया जा रहा था जहां से वहां भाग निकला।
अस्पताल के बाहर इंतजार कर रहे आतंकियों ने पुलिस दल पर हमला कर दिया और हंजुल्लाह को भगाकर ले गए। घटना में एक पुलिसकर्मी मौके पर शहीद हो गया और एक अन्य घायल हुआ। बाद में इलाज के दौरन उसने भी दम तोड़ दिया।
पाकिस्तान के मुल्तान का रहने वाला नवीद 2011 में लश्कर ए तैयबा में शामिल हुआ था और वह घाटी में पिछले चार साल से सक्रिय था। उसे पिछले साल कुलगाम जिले से गिरफ्तार किया गया था।
पुलिस ने कहा, वह लश्कर कमांडर अबु कासिम का करीबी सहायक था। कासिम को 2015 में कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों ने मार गिराया गया था।
अधिकारी ने उन मीडिया रिपोर्टो का खंडन किया है, जिसमें कहा जा रहा था कि फरार होने से पहले आतंकी एक पुलिसकर्मी की राइफल छीन कर भागा है।
अस्पताल के आसपास के इलाके को सील कर दिया गया है।
शहर में चल रहे वाहनों की जांच की जा रही है ताकि लश्कर के फरार आतंकी को पकड़ा जा सके।
शहरों और ग्रामीण इलाकों में जाने वाले श्रीनगर के सभी निकास बिंदुओं को भी सील कर दिया गया है।
घटना में हवलदार मुश्ताक अहमद शहीद हुए हैं जबकि सिपाही बाबर अहमद घायल हुए थे लेकिन अस्पताल में इलाज के दौरान वह भी शहीद हो गए।