यात्रा की योजना खुद बनाना पसंद करते हैं 62 फीसदी लोग
नई दिल्ली, 6 फरवरी (आईएएनएस)| करीब 62 फीसदी लोग ट्रैवल एजेंसियों द्वारा प्रदान किए जाने वाले यात्रा पैकेज की बजाए खुद योजना बनाकर यात्रा करना पसंद करते हैं।
छह मेट्रो शहरों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, पुणे और बेंगलुरू में किए गए एक सर्वेक्षण से यह जानकारी सामने आई है। क्रोम डेटा एनालिटिक्स और मीडिया द्वारा किए गए इस सर्वेक्षण में 35-54 आयु वर्ग के 2,468 लोगों ने भाग लिया, जिनमें 52 फीसदी पुरुष और 48 फीसदी महिलाएं थीं।
सर्वेक्षण में शामिल 59 फीसदी प्रतिभागियों ने कहा कि वे छुट्टियों में प्रकृति से संबंधित गंतव्य पर जाना पसंद करेंगे। साथ ही 48 फीसदी प्रतिभागियों ने कहा कि वे अपने दोस्तों के साथ यात्रा करना पसंद करेंगे।
सर्वेक्षण के मुताबिक, अमेरिका 35 फीसदी प्रतिभागियों का ड्रीम डेस्टिनेशन है।
सर्वेक्षण में शामिल कम से कम 60 फीसदी प्रतिभागी ‘आम तौर पर’ सात दिन से कम की छुट्टियों पर जाते हैं।
लगभग 33 फीसदी ने कहा कि उनकी यात्रा की योजना इस बात से प्रभावित होती है कि उन्हें कितनी आधिकारिक छुट्टियां मिलती हैं।