Microsoft ने सिर्फ 12 हजार में उतारे 4 लैपटॉप, शानदार फीचर्स से लैस हैं ये
नई दिल्ली। लैपटॉप मार्केट की दुनिया में फिर से क्रांति आ सकती है। दरअसल, माइक्रोसॉफ्ट ने बाजार में 4 नए लैपटॉप लॉन्च किए हैं। इनकी शुरुआती कीमत 12 हजार रुपये है। साथ ही इन लैपटॉप के फीचर्स भी शानदार हैं। माइक्रोसॉफ्ट का कहना है कि इन लैपटॉप को छात्रों की जरूरतों को ध्यान में रखकर लॉन्च किया गया है।
12 हजार में लॉन्च किया लैपटॉप
माइक्रोसॉफ्ट के साथ मिलकर इनमें से 2 लैपटॉप को लेनेवो ने विकसित किया है। वहीं, दो लैपटॉप मॉडल को जेपी ने डेवलप किया है। पहला मॉडल Lenovo 100e की कीमत 189 अमेरिकी डॉलर और भारतीय रुपयों में लगभग 12 हजार है। ये लैपटॉप 2GB रैम, 32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी व 64 जीबी स्टोरेज से लैस है। लैपटॉप में 11.6 इंच का एचडी डिस्प्ले भी लगा रखा है। साथ ही लैपटॉप की बैटरी 10 घंटे तक चलने का दावा किया गया है।
दूसरे लैपटॉप में इंटेल प्रोसेसर का लैपटॉप Lenovo 300e है। इसकी कीमत 279 डॉलर यानी 17,800 रुपये है। इस लैपटॉप में इंटेल प्रोसेसर, 4जीबी रैम, 16GB ईएमएमसी स्टोरेज है। लैपटॉप में 1366*768 पिक्सल के साथ 11.6 इंच का मल्टीटच डिस्प्ले है।
माइक्रोसॉफ्ट ने जेपी संग मिलकर भी दो लैपटॉप लॉन्च किए हैं। इनमें से पहला लैपटॉप है Classmate Leap T303, इसकी कीमत करीब 12,700 रुपये है। दूसरे लैपटॉप Trigono V401 की कीमत करीब 19,100 रुपये है।