खेल

अब लेग स्पिन से आईपीएल में बल्लेबाजों को नचाते दिखेंगे रविचंद्रन अश्विन

चेन्नई। अपनी ऑफ स्पिन से अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों को नचा चुके भारत के स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन अब इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में लेग स्पिन डालते दिखेंगे। अश्विन लेग स्पिन को अपने हथियारों में शामिल करेंगे। पिछले कुछ दिनों से वह इस पर अभ्यास कर रहे हैं।

सोमवार को विजय हजारे ट्रॉफी में तमिलनाडु और गुजरात के बीच खेले गए मैच में अश्विन ने बीच-बीच में लेग स्पिन का भी इस्तेमाल किया। इस मैच को तमिलनाडु ने 76 रनों से जीता।

अश्विन भारत की टेस्ट टीम का अहम हिस्सा हैं। वह पहले वनडे टीम का भी अभिन्न अंग थे लेकिन टीम प्रबंधन ने उन्हेंआराम देने की सोची और युवा स्पिन गेंदबाजों-कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को मौका दिया। इन दोनों ने मौके का ऐसा फायदा उठाया कि अश्विन की वनडे टीम में वापसी मुश्किल हो गई है।

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने अश्विन के हवाले से लिखा है, आईपीएल में जाने के लिए यह मेरी रणनीति का हिस्सा है। मैं अपने हथियारों की संख्या बढ़ाने की कोशिश कर रहा हूं। चेन्नई में लीग क्रिकेट में मैंने अपने ऑफ स्पिन के एक्शन में अच्छी लेग स्पिन फेंकी थी।

उन्होंने कहा, ऑफ स्पिन को पिछले 10 साल तक फेंकने के बाद कुछ चीजों में बदलाव करना चुौनौतीपूर्ण होता है। लेकिन मैं संतुष्ट नहीं होना चाहता। मैंने अपने करियर में कभी नहीं सोचा कि यह बहुत है।

अश्विन ने कहा कि वह इस पर अकेले ही काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा, अभी तक इस पर सिर्फ मैंने ही काम किया है। मैं अपनी अकादमी में अपने कोचों से प्रतिक्रिया जानता रहता हूं। लक्ष्मीपति बालाजी ने मेरी काफी मदद की है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close