खेल

महिला क्रिकेट : भारत ने द. अफ्रीका को 88 रनों से हराया

किम्बर्ले (दक्षिण अफ्रीका), 5 फरवरी (आईएएनएस)| भारत की महिला क्रिकेट टीम ने आईसीसी विमेंस चैम्पियनशिप के तहत सोमवार को खेले गए पहले वनडे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 88 रनों से हरा दिया।

भारतीय महिलाओं ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में सात विकेट पर 213 रन बनाए। भारत की ओर से स्मृति मंधाना ने सबसे अधिक 84 रन बनाए। स्मृति ने 98 गेंदों पर आठ चौके और एक छक्का लगाया।

कप्तान मिताली राज ने 45 रनों की पारी खेली। मेजबान टीम की ओर से मेरिजेन काप और अयाबोंगा खाका ने दो-दो विकेट लिए।

जवाब में खेलने उतरी मेजबान टीम शिखा पांडेय, पूनम रावत और झूलन गोस्वामी की शानदार गेंदबाजी के आगे बदम नजर आई और 43.2 ओवरों में सभी विकेट गंवाकर 125 रन ही बना सकी

झूलन ने 24 रन देकर चार सफलता हासिल की जबकि शिखा ने तीन विकेट लिए। पूनम को दो विकेट मिले। राजेश्वरी गायकवाड ने भी एक विकेट लिया।

मेजबान टीम की ओर से डेन वान निकेर्क ने सबसे अधिक 41 रन बनाए। इसके अलावा काप ने 23 रनों की पारी खेली। सुन लुस 21 रनों पर नाबाद लौटीं। मेजबान टीम की सात बल्लेबाज दहाई तक नहीं पहुंच सकीं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close