पर्यावरण के लिहाज से ई-वाहन ज्यादा महत्वपूर्ण : योगी
लखनऊ , 5 फरवरी (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि इलेक्ट्रिक-वाहन पर्यावरण की दृष्टि से काफी अहम हैं। इनके चलन से पर्यावरण काफी सुधरेगा और प्रदूषण से राहत मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने गोमतीनगर स्थित एक होटल में आयोजित एक निजी कंपनी की इलेक्ट्रिक वाहन के लांचिंग समारोह को संबोधित करते हुए कहा, 2015 में भारत सरकार ने फेम इंडिया के माध्यम से इलेक्ट्रिक वाहनों को बढावा देने की योजना बनाई थी। ऐसी स्थिति में अब इलेक्ट्रिक वाहनों का आवागमन धीरे-धीरे तेज होगा। आने वाले समय में डीजल, पेट्रोल एक सीमा के बाद समाप्त हो जाएगा, ऐसी दशा में हम सबको बेहतर तैयारी करने की जरूत है।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री जयप्रताप सिंह, महेंद्र सिंह और गोपाल टंडन भी उपस्थित थे।
योगी ने कहा कि देश में इस वर्ष 60 से 70 लाख इलेक्ट्रिक वाहन उतारे जाने की संभावना है। दुनिया में इलेक्ट्रिक वाहन चलन में आने के बाद पेट्रोल डीजल के दाम अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कम होना स्वाभाविक है।
उन्होंने बताया, सरकार 21 व 22 फरवरी को आयोजित होने वाले इन्वेस्टर्स समिट में ई-वाहन पर भी पूरा फोकस करेगी। तकनीक की दृष्टि से इसमें अभी और सुधार की जरूरत है। इसी दृष्टि से अभी ई-वाहन का प्रचलन चुनौतीपूर्ण है। इस अभियान के अंतर्गत आगरा-दिल्ली के लिए जगह उपलब्ध कराने की कार्ययोजना बनायी जा रही है। साथ ही प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी 40 इलेक्ट्रिक बसें चलाने की तैयारी है।
मुख्यमंत्री ने कहा, ई-वाहन के प्रचलन में आने से स्मॉग के खतरे से निपटने में मदद मिलेगी। स्मॉग का खतरा प्रदूषण में अधिक रहता है। इसी दृष्टि से दिल्ली में बचाव के लिए ऑड-इवन शुरू किया गया, जबकि इस सबसे बेहतर ई-वाहन के इस्तेमाल से प्रदूषण से ज्यादा बचाव हो सकता है। ई-वाहन की लांचिंग और इस्तेमाल के बाद कच्चे तेल के दाम गिरेंगे।
उन्होंने कहा कि ई-वाहन के दाम नियंत्रित करने की आवश्यकता होगी और इसका भविष्य बहुत अच्छा है।