आस्ट्रेलिया के पूर्व गेंदबाज बोलिंगर ने संन्यास लिया
सिडनी, 5 फरवरी (आईएएनएस)| आस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज डगलस बोलिंगर ने सोमवार को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया।
बोलिंगर (36) ने साल 2009 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने कुल 12 टेस्ट मैच खेले और 25.92 के औसत से 50 विकेट लिए। 28 रन देकर पांच विकेट उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा है।
बोलिंगर ने इसके अलावा कुल 39 वनडे मैचों में अपने देश का प्रतिनिधित्व किया और कुल 62 विकेट हासिल किए। साथ ही वह नौ टी-20 मैचों में भी खेले और नौ विकेट लिए।
साल 2010 में अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर बोलिंगर ने आईसीसी की सालाना टेस्ट और वनडे टीम में जगह बनाई।
बोलिंगर ने साल 2010 में हुई एशेज सीरीज में अपने करियर का अंतिम टेस्ट मैच खेला। इसके एक साल बाद उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डरबन में अपने करियर का आखिरी वनडे मैच खेला।