अन्तर्राष्ट्रीय
कराची में चीनी नागरिक की गोली मारकर हत्या
कराची, 5 फरवरी (आईएएनएस)| अज्ञात बदमाशों ने सोमवार को चीन के एक नागरिक को प्रत्यक्ष रूप से निशाना बनाकर (टारगेटेड किलिंग) गोलियों से भून दिया।
एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि यह टारगेटेड किलिंग का मामला है क्योंकि हत्या करने से पहले बदमाशों ने उसका पीछा किया था। कराची के क्लिफटन इलाके के समीप जमजमा पार्क में हुई घटना में वहां से गुजर रहा एक शख्स भी घायल हो गया।
पुलिस ने कहा कि घटनास्थल से गोलियों के नौ खोके बरामद हुए हैं।
घटनास्थल को तुरंत घेर लिया गया। सिंध के गृह मंत्री सोहेल अनवर खान ने पुलिस को मामले की तत्काल जांच के आदेश दिए हैं।
पूरे प्रांत में विदेशी नागरिकों, विशेषकर चीनी नागरिकों के लिए सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।