Uncategorized

हॉलीवुड में बहुत जल्द बदलाव आएगा : ग्रेटा गेरविग

लॉस एंजेलिस, 5 फरवरी (आईएएनएस)| हॉलीवुड फिल्म ‘लेडी बर्ड’ की निर्देशक ग्रेटा गेरविग का कहना है कि ‘मी टू’ जैसे अभियान हॉलीवुड में बदलाव ला रहे हैं। उन्होंने कहा कि फिल्म उद्योग जगत में बीते कुछ महीने महिलाओं के लिए उतार-चढ़ाव भरे रहे। निर्माता हार्वे विंस्टिन और अन्य पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर ‘मी टू’, ‘टाइम इज अप’ के अभियानों और 2020 तक उस 50/50 अभियान का सकारात्मक असर हुआ है, जिसका उद्देश्य दो वर्षो में फिल्म जगत में पुरूषों-महिलाओं के बीच समानता है।

‘द गार्डियन’ ने गेरविग के हवाले से बताया, मुझे लगता है कि इसमें बहुत जल्द बदलाव होने जा रहा है।

उन्होंने कहा, जब फिल्म स्टूडियो नियुक्तियों के लिए दावेदारों की तलाश कर रहे हों तो उन्हें स्वयं से पूछना चाहिए कि क्या कोई महिला इस काम के योग्य है? यह बहुत जरूरी है। यदि मैं कोई स्टूडियो संभाल रही हूं तो मैं सोचूंगी कि यह अच्छा काम है क्योंकि मैं महिलाओं द्वारा महिलाओं के लिए बनी फिल्में, जिन्होंने अच्छा काम किया है, उन पर दर्शकों की प्रतिक्रिया देखती हूं तो कह सकती हूं कि यही इसकी वजह है।

यह पूछने पर कि क्या इस साल के ऑस्कर अवार्ड समारोह में गोल्डन ग्लोब्स या ग्रैमी अवार्ड की तर्ज पर ड्रेस कोड की कोई योजना है, गेरविग ने कहा, मुझे किसी भी तरह के ड्रेस कोड की जानकारी नहीं है।

वेबसाइट ‘द गार्डियन’ के मुताबिक, इस साल के गोल्डन ग्लोब्स अवार्ड समारोह में यौन उत्पीड़न के विरोध को लेकर कलाकारों ने काले रंग के गाउन जबकि ग्रैमी पुरस्कारों में सफेद गुलाब के साथ विरोध जताया गया था।

90वें ऑस्कर पुरस्कारों का आयोजन चार मार्च को लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थिएटर में होगा। इसका भारत में स्टार मूवीज और स्टार मूवीज सिलेक्ट पर पांच मार्च को प्रसारण होगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close