अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिका ने लेबनान को हथियारों की तीसरी खेप सौंपी

बेरूत, 5 फरवरी (आईएएनएस)| लेबनान की सेना ने बेरूत बंदरगाह पर अमेरिका द्वारा प्रदान किए गए हथियारों की तीसरी खेप प्राप्त कर लया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, सेना के दिशा निर्देश निदेशालय ने एक बयान में कहा, पिछले साल लेबनान के लिए एक व्यापक अमेरिकी सैन्य सहायता कार्यक्रम के तहत शनिवार को वाशिंगटन की ओर से आठ एम2ए2 ब्रैडरी फाइटिंग तोपों को सौंपा गया।

इस कार्यक्रम के तहत लेबनानी सेना को छह एमडी 530जी हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर, छह स्कैन-ईगल मानवरहित विमान और संचार व रात के समय निगरानी करने वाले उपकरणों के साथ कुल 32 हथियार मिलेंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close