तकनीकी
बजट लागू होने से पहले ही बढ़ीं iPhone की कीमतें
अरुण जेटली ने आम बजट 2018 में स्मार्टफोन्स पर लगने पर कस्टम ड्यूटी को 15 से 20 फीसदी करने का एलान किया था। वित्त मंत्री की इस घोषणा का असर नया बजट लागू होने से पहले ही आईफोन की कीमतों में दिखने को मिला है।
आम बजट 2018 की घोषणा के 4 दिन बाद एपल ने अपने आईफोन की कीमतों में 3 से 6 फीसदी की बढ़ोतरी की है। हालांकि भारत में बनने वाले आईफोन पर इसकी कीमत पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा।
इसका सीधा मतलब ये हुआ कि आईफोन खरीदने वालों को दोहरी मार का सामना करना पड़गा।फिलहाल एपल के जरिए दाम बढ़ाने से कीमतें बढ़ गई हैं और अप्रैल महीने से जब नई कस्टम ड्यूटी गालू होगी तो एक बार फिर आईफोन की कीमतों में इजाफा होगा।