अन्तर्राष्ट्रीयखेल

उत्तर कोरियाई प्रतिनिधिमंडल दक्षिण कोरिया रवाना होगा

प्योंगयांग, 5 फरवरी (आईएएनएस)| दक्षिण कोरिया में शीतकालीन ओलम्पिक के दौरान तनाव घटने के बीच उत्तर कोरिया अपने सर्वोच्च रैंक अधिकारी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल भेजने जा रहा है। दक्षिण कोरिया के एकीकरण मंत्रालय के मुताबिक, उत्तर कोरिया के सेरेमोनियल प्रमुख किम जोंग नैम के नेतृत्व में 22 सदस्यों के प्रतिनिधिमंडल को नौ फरवरी को दक्षिण कोरिया के लिए रवाना होगा।

वह पिछले कई वर्षो से उत्तर कोरियाई संसद के प्रमुख हैं और चार वर्षो में दक्षिण कोरिया की यात्रा करने वाले सर्वोच्च अधिकारी होंगे।

दोनों कोरियाई देशों के खिलाड़ी एक ध्वज के नीचे शीतकालीन ओलम्पिक के उद्घाटन समारोह में शिरकत करेंगे।

बीबीसी के मुताबिक, दक्षिण कोरिया शीतकालीन ओलम्पिक में उत्तर कोरिया की भागीदारी को कूटनीतिक रूप से देख रहा है क्योंकि उत्तर कोरिया के परमाणु और मिसाइल कार्यक्रमों की वजह से उसपर अंतर्राष्ट्रीय दबाव और प्रतिबंध बढ़ा है।

युनाइटेड कोरिया की महिला आइस हॉकी टीम ने अपना पहला दोस्ताना मैच रविवार को खेला, लेकिन स्वीडन के हाथों 1-3 से हार गया।

एकीकरण मंत्रालय के मुताबिक, किम जोंग नैम तीन अन्य अधिकारियों और 18 सपोर्ट स्टाफ सहित एक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे।

हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि क्या वह शुक्रवार को होने वाले उद्घाटन समारोह में अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस के साथ शिरकत करेंगे या नहीं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close