राष्ट्रीय

विधायक कटारे मामले की सीबीआई जांच हो : मप्र कांग्रेस

भोपाल, 4 फरवरी (आईएएनएस)| मध्यप्रदेश में कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे को ब्लैकमेल कर दो करोड़ रुपये मांगने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजी गई पत्रकारिता की छात्रा की शिकायत पर कटारे के खिलाफ दुष्कर्म और अपहरण का मामला दर्ज किए जाने के बाद कांग्रेस सक्रिय हो गई है।

कटारे का बचाव करते हुए कांग्रेस नेताओं ने रविवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ज्ञापन देकर पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग की है।

नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने रविवार को विधायक आरिफ अकील और नीलांशु चतुर्वेदी के साथ मुख्मयंत्री चौहान से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री चौहान से कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे मामले की जांच सीबीआई या उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश से कराने की मांग की। मुख्यमंत्री को इस संबंध में एक पत्र भी सौंपा गया।

नेता प्रतिपक्ष सिंह ने इस संबंध में विधानसभाध्यक्ष डॉ. सीतासरण शर्मा को भी पत्र लिखकर आग्रह किया है कि वे राजनीतिक द्वेष से कटारे के विरुद्ध दर्ज हो रहे झूठे मामले में हस्तक्षेप करें और एक विधायक के अधिकारों का संरक्षण करें।

कटारे ने पत्रकारिता की एक छात्रा पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत की थी। इसके बाद वह छात्रा कटारे से पांच लाख रुपये नगद लेते हुए पकड़ी गई। अभी वह छात्रा न्यायिक हिरासत में जेल में है। छात्रा द्वारा जेल से खिले गए एक पत्र के आधार पर पुलिस ने कटारे के खिलाफ दुष्कर्म और धमकाने का मामला दर्ज किया।

दूसरी ओर, छात्रा की मां की शिकायत पर कटारे के खिलाफ अपहरण का मामला भी दर्ज किया गया है। कांग्रेस इसे पूरी तरह राजनीतिक साजिश बता रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close