राष्ट्रीय

दिल्ली के बाजार दो दिन की हड़ताल के बाद फिर खुले

नई दिल्ली, 4 फरवरी (आईएएनएस)| राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे सीलिंग अभियान के खिलाफ हजारों व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की दो दिवसीय हड़ताल के बाद बाजार रविवार को दोबारा से खुले।

अखिल भारतीय ट्रेडर्स परिसंघ (सीएआईटी) ने बंद को वापस ले लिया।

ट्रेडर्स परिसंघ ने एक विज्ञप्ति में कहा, सीलिंग के खिलाफ दो दिवसीय दिल्ली व्यापार बंद को सीएआईटी ने वापस ले लिया है। दिल्ली में बाजार आज फिर से खुले और रविवार को देखते हुए बाजार में गतिविधियां सामान्य रहीं हालांकि रविवार को अवकाश के रूप में बंद रखा जाता है।

विज्ञप्ति में कहा गया, प्रमुख व्यापारियों के मुताबिक, मास्टर प्लान 2021 में संशोधन के लिए डीडीए (दिल्ली विकास प्राधिकरण) का प्रस्ताव बहुत भ्रामक है। दरअसल हर प्रस्ताव में कुछ शर्ते लगा दी गई हैं जिसका पालन करना कठिन है और इस तरह सीलिंग से व्यापारियों को राहत देने के लिए लाए गए प्रस्ताव का कोई अर्थ नहीं है।

सीएआईटी महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि डीडीए ने इसके प्रभाव जाने बिना प्रस्ताव को जल्दबाजी में बनाया है।

उन्होंने एक बयान में कहा, यह अधिक उपयुक्त होगा कि केंद्र सरकार संसद में विधेयक लाकर सीलिंग को कम से कम छह महीने के लिए रोक दे और इस अवधि के दौरान एक विस्तृत और विचारशील अध्ययन करने के बाद मास्टर प्लान में संशोधन का प्रस्ताव तैयार करे और सीलिंग से राहत दे।

सीएआईटी ने शनिवार को कहा कि उसने सरकार को व्यापारियों का चार्टर भेजा है जिसमें यह सुझाव दिया गया है कि सीलिंग अभियान के कारण व्यापारियों की समस्याओं को कम करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाए।

सीएआईटी ने कहा, सीलिंग से व्यापारियों को राहत देने के लिए मास्टर प्लान में संशोधन करने के डीडीए के प्रस्ताव की हालांकि वह सराहना करते हैं लेकिन साथ सीएआईटी ने केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी को 12 बिंदुओं वाला ट्रेडर्स चार्टर भेजा है, जिसमें उनसे सीलिंग के कारण होने वाली समस्याओं को कम करने के लिए आवश्यक कदम उठाने का आग्रह किया गया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close