राष्ट्रीय

केजरीवाल ने की फोटोग्राफर की ‘ऑनर किलिंग’ की निंदा

नई दिल्ली, 4 फरवरी (आईएएनएस)| दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 23 वर्षीय फोटोग्राफर की कथित ऑनर किलिंग (सम्मान के लिए हत्या) की निंदा की और आश्वासन दिया कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

केजरीवाल ने लगातार ट्वीट करते हुए कहा, अंकित के पिता से बात की। जो भी हुआ वह निंदनीय है। दिल्ली सरकार विश्वास दिलाती है कि अंकित को न्याय दिलाने के लिए सबसे अच्छे अधिवक्ता की सेवा ली जाएगी।

उन्होंने कहा, दोषियों को कठोर दंड दिलवाने के लिए हम हरसंभव प्रयास करेंगे। ईश्वर अंकित के परिजनों को शक्ति दे। इस संकट की घड़ी में हम उनके साथ हैं।

इससे पहले उनके मीडिया सलाहकार नागेंदर शर्मा ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा इस मुद्दे पर केजरीवाल की चुप्पी पर सवाल उठाने पर जवाब दिया था।

शर्मा ने कहा था कि इस घटना से मुख्यमंत्री व्यक्तिगत रूप से दु:खी हैं और परिजनों के संपर्क में हैं। उन्होंने ट्वीट किया था, विपक्ष और कुछ मीडिया कंपनियों को अंकित की मौत पर राजनीति करनी बंद कर देनी चाहिए।

उन्होंने कहा, मृतक का परिवार हरिद्वार गया है। उनके वहां से लौटने पर मुख्यमंत्री तुरंत उनसे मिलने जाएंगे। पीड़ित परिवार की हर संभव मदद की जाएगी।

अंकित सक्सेना की हत्या कथित रूप से उनकी महिला मित्र के परिजनों ने कर दी थी।

दिल्ली पुलिस के अनुसार अलग-अलग समुदाय से होने के कारण युवती का परिवार उनके रिश्ते के खिलाफ था और उन्होंने अंकित को उससे दूर रहने के लिए कहा था।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close