छग : नक्सलियों ने ली 2 की जान
जगदलपुर, 4 फरवरी (आईएएनएस/वीएनएस)। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में नक्सलियों ने एक सहायक आरक्षक सहित दो लोगों की हत्या कर दी। रविवार को नक्सलियों की तरफ से बंद का आह्वान भी किया गया है। यह जानकारी बीजापुर के पुलिस अधीक्षक एम.आर. अहिरे ने दी।
एसपी अहिरे ने कहा कि शनिवार शाम जगदलपुर-फरसेगढ़ मार्ग पर चलने वाली सिटी बस को नक्सलियों ने कचरारम के पास रोककर सवारियों को उतारकर बस में आग लगा दी। सहायक आरक्षक सीताराम वाडक जो बीजापुर कोतवाली थाने में पदस्थ था, पांच दिन की छुटटी लेकर शनिवार शाम सिटी बस में सवार होकर अपने घर जा रहा था। नक्सलियों ने बस को आग लगाने के बाद सीताराम का अपहरण कर लिया और गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद नक्सलियों ने शव को कचरारम के पास फेंक दिया। कुटरू पुलिस थाने में इसकी सूचना दी गई।
पुलिस के अनुसार, दूसरी घटना दंतेवाड़ा जिले के ग्राम गाटम में हुई, जहां नक्सलियों ने मुखबिरी के आरोप में एक ग्रामीण की गोलीमार कर हत्या कर दी। बीच-बचाव करने आई एक महिला को भी गोली लगी और उसका नौ साल का बच्चा भी घायल हो गया। दोनों को कटे कल्याण अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक कमल लोचन कश्यप ने बताया कि मृतक मनोज पोडियामी (25) नक्सलियों की हिट लिस्ट में था। नक्सली संगठन ने विधानसभा की ओर से पारित भू-राजस्व संशोधन विधेयक के खिलाफ बंद बुलाया है।