उत्तर प्रदेश

एनकाउंटर के नाम पर दरोगा पर जिम ट्रेनर को गोली मारने का आरोप, सस्पेंड

उत्तर प्रदेश में अपराधियों के लिए खौफ का केंद्र बनी यूपी पुलिस अब एक नये विवाद में फंसती नजर आ रही है। यूपी पुलिस ने हाल के दिनों में कुछ ज्यादा ही एनकाउंटर कर डाले हैं। कुछ एनकाउंटर को लेकर पुलिस पर सवाल भी उठने लगे हैं। नोएडा में हुए एक एनकाउंटर को लेकर खाकी सवालों के घेरे में आ गई है।

मामला नोएडा का है, जहां सेक्टर 22 में शनिवार रात एक युवक को गोली मारकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया गया। गोली मारने वाला कोई और नहीं, बल्कि यूपी पुलिस का एक दरोगा बताया जा रहा है। आनन-फानन में इस शख्स को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 गोली लगने वाले शख्स का नाम  जीतेंद्र हैं, जो जिम ट्रेनर है। जीतेंद्र के परिवार का आरोप है कि सीएनजी स्टेशन पर कहासुनी के बाद नशे में धुत यूपी पुलिस के दरोगा ने फेक एनकाउंटर में गोली मार दी। मामला बढऩे पर आरोपित एएसआई को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, मौके पर पहुंचे डीआईजी लव कुमार मामले ने निष्पक्ष जांच कराने की बात कही है। उन्‍होंने दावा किया कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close