अन्तर्राष्ट्रीय
एक्ट्रेस उमा थर्मन ने विंस्टीन पर सेक्सुअल हैरासमेंट के आरोप लगाए
लॉस एंजेलिस। एक्ट्रेस उमा थर्मन भी उन महिलाओं की सूची में शामिल हो गईं हैं, जिन्होंने फिल्म-निर्माता हार्वे विंस्टीन पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं।
थर्मन ने पिछले साल कहा था कि इस विवाद के बारे में कहने के लिए उनके पास बहुत कुछ है, लेकिन वह लोगों का गुस्सा कम होने तक इंतजार करना चाहती हैं। अब वह न्यूयॉर्क टाइम्स में एक ऑर्टिक्लस के जरिए सामने आई हैं।
‘किल बिल’ फ्रेंचाइजी और ‘पल्प फिक्शन’ जैसी फिल्मों में विंस्टीन के साथ काम कर चुकीं अभिनेत्री ने कहा कि उन पर पहला हमला लंदन के सैवॉय होटल में विंस्टीन के कमरे में हुआ था।
अभिनेत्री ने बताया कि हमले के बाद विंस्टीन ने उनसे माफी मांगने की कोशिश भी की। विंस्टीन ने एक प्रतिनिधि के माध्यम से थर्मन से तुरंत माफी मांगी।