Main Slideअन्तर्राष्ट्रीय

महिला सिंगर ने गाने से मना किया तो घर में घुसकर गोलियों से भूना

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की एक जानी मानी सिंगर को बंदूकधारी बदमाशों ने गोलियों से भून डाला। 25 वर्षीय सिंगर सुंबुल खान को कतई अंदाजा नहीं होगा कि एक गाने से इनकार करने पर उन्हें अपनी जान से हाथ धोना पड़ेगा।

दरअसल, संबुल खान ने एक निजी कार्यक्रम में गाने से इनकार कर दिया था। इसके बाद तीन बंदूकधारियों ने उन्हें मौत की नींद सुला दिया। पुलिस के मुताबिक, बूंदकधारी हमलावरों ने उत्तर पश्चिमी शहर मरदान में सुंबुल खान के घर में घुसकर उनपर गोलियां बरसानी शुरू कर दीं।

बताया जा रहा है कि हमलावर काफी ज्यादा संख्या में थे। पाकिस्तान एक्सप्रेस ट्रिब्यून के मुताबिक, हमले में शामिल एक आरोपी अबूम खट्टाक को गिरफ्तार किया गया है, जो एक पूर्व पुलिस अधिकारी है। वहीं, अन्य दो आरोपित अब भी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। 25 वर्षीय सिंगर संबुल खान पाकिस्तान का जाना-पहचाना चेहरा थीं। वे कई पाकिस्तानी टीवी शो में अहम भूमिका निभाती नजर आईं हैं।

गौरतलब है कि पिछले दिनों पाकिस्तान के उत्तर पश्चिमी हिस्से में कई महिला कलाकारों पर हमले हुए। पाकिस्तानी रंगमंच की कलाकार किस्मत बेग की हत्या के एक साल बाद संबुल खान की हत्या का मामला सामने आया है। पाकिस्तान की चर्चित स्टेज कलाकार किस्मत बेग की लाहौर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

साल 2016 में मोटरसाइकिल पर सवार अज्ञात हमलावलों ने किस्मत बेग पर 11 राउंड फायरिंग की। 11 गोलियां उनके पैर, पेट और हाथों पर मारी गईं। जब उनपर यह हमला हुआ वे स्टेज शो खत्म करने के बाद कार में सवार होकर घर की ओर जा रही थीं। इस हमले में किस्मत बेग की कार ड्राइवर को भी गोली मारी गई, लेकिन इलाज के दौरान उसकी जिंदगी बच गई।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close