मालदीव के राष्ट्रपति देश नहीं छोड़ रहे : प्रवक्ता
माले, 3 फरवरी (आईएएनएस)| मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद समेत कद्दावर कैदियों को आजाद करने के शीर्ष अदालत के फैसले के बाद वर्तमान राष्ट्रपति यामीन अब्दुल गयूम के देश छोड़कर भागने की बात को महज अफवाह बताते हुए उनके प्रवक्ता ने कहा है कि गयूम देश छोड़ने कहीं नही जा रहे हैं।
इससे पहले यह अफवाह थी कि राष्ट्रपति गयूम देश छोड़कर सिंगापुर भागने की कोशिश में हैं। गयूम के प्रवक्ता इब्राहिम मुआज ने ट्वीट के जरिए शुक्रवार को इसका खंडन किया और कहा, बात पूरी झूठी थी और सोशल मीडिया में जो टिकट की तस्वीर आई, वह कथित तौर पर राष्ट्रपति यामीन का होने की बात झूठ साबित हुई।
मालदीव के सर्वोच्च न्यायालय ने गुरुवार रात पूर्व राष्ट्रपति नशीद समेत कारावास में बंद राजनेताओं को तुरंत मुक्त करने का आदेश दिया।
भारत समेत संयुक्त राष्ट्र, अमेरिका, आस्ट्रेलिया, ब्रिटेन ने अदालत के इस फैसले का स्वागत किया है और इसे हिंद महासागर में बसे देश में लोकतंत्र की बहाली और राजनीतिक उथल-पुथल का अंत होने की दिशा में एक कदम करार दिया है।
देश में सबसे पहले लोकतांत्रिक ढंग से चुने गए नेता नशीद ने 2008 में सत्ता संभाली थी। लेकिन फरवरी 2012 में तख्तापलट करते हुए उन्हें सत्ता से बेदखल कर दिया गया।
इसके बाद 2015 में आतंकवाद के आरोपों में उन्हें 13 साल कारावास की सजा सुनाए जाने के बाद से मालदीव में अशांति का माहौल है। नशीद को 2016 में ब्रिटेन ने राजनीतिक शरण दी थी।
नशीद ने इस फैसले के बाद गयूम को इस्तीफा देने को कहा है। साथ ही, वह माले वापस लौटने की तैयार में हैं।