राष्ट्रीय

फोटोग्राफर की ‘ऑनर किलिंग’ मामले में कड़ी कार्रवाई हो : दिल्ली भाजपा

नई दिल्ली, 3 फरवरी (आईएएनएस)| भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने शहर के फोटोग्राफर के ऑनर किलिंग को हिला देने वाला और भयावह बताया।

उन्होंने हत्यारों के खिलाफ कड़े कदम उठाने की मांग की। दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने ट्वीट कर कहा, अंकित सक्सेना की जघन्य हत्या से सदमे और दहशत में हूं। दोषियों को कड़ी सजा दी जानी चाहिए।

उन्होंने दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक से दोषियों के खिलाफ कड़े कदम उठाने की मांग की।

तिवारी ने यह बयान दिल्ली के ख्याला क्षेत्र में गुरुवार रात को ऑनर किलिंग के संबंध में अंकित सक्सेना की हत्या के एक दिन बाद दिया है।

तिवारी ने कहा कि वह सक्सेना के परिवार से मुलाकात करने भी जाएंगे। सक्सेना को कथित रूप से उस युवती के परिजनों ने मार दिया, जिसके साथ वह रिलेशनशिप में था।

दिल्ली पुलिस के अनुसार, युवती का परिवार इस संबंध के खिलाफ था, क्योंकि युवक दूसरे धर्म से ताल्लुक रखता था और उसे संबंध खत्म करने की चेतावनी कई बार दी गई थी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close