खेल

सचिन, कोहली ने भारतीय यू-19 टीम को बधाई दी

नई दिल्ली, 3 फरवरी (आईएएनएस)| दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने शनिवार को आईसीसी अंडर-19 विश्व कप का खिताब जीतने वाली भारतीय टीम को बधाई दी है।

भारत ने अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में आस्ट्रेलिया को आठ विकेट से मात देते हुए चौथी बार खिताब पर कब्जा जमाया।

सचिन ने ट्विटर पर एक वीडियो संदेश में कहा, शानदार टीम वर्क से बड़े सपने पूरे होते हैं। विश्व विजेता को बधाई। हमें आप पर गर्व है। इस जीत के लिए राहुल द्रविड़ और पारस को बधाई।

कोहली ने लिखा, अंडर-19 टीम के लिए शानदार जीत। इसे मील का पत्थर माने। अभी और आगे जाना है। इस पल का लुत्फ उठाएं।

कोहली की कप्तानी में भारत ने 2008 में अंडर-19 विश्व कप को दूसरी बार अपनी झोली में डाला था।

भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा, शानदार प्रदर्शन लड़कों। इस पल का लुत्फ उठाएं।

द्रविड़ को इस जीत का श्रेय देते हुए भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने लिखा, हर भारतीय इस जीत से खुश है। इसका पूरा श्रेय राहुल द्रविड़ को जाता है जिन्होंने इन युवा खिलाड़ियों को तैयार करने में अहम भूमिका निभाई। उनकी तरह के महान खिलाड़ी इस विश्व कप के हकदार हैं।

अपने एक और संदेश में सहवाग ने कहा, यह खिलाड़ी सुरक्षित हाथों में हैं। राहुल द्रविड़ के सबसे सुरक्षित हाथों में।

द्रविड़ के साथ लंबे समय तक खेलने वाले वीवीएस. लक्ष्मण ने कहा, भारतीय टीम को अंडर-19 विश्व कप जीतने पर बधाई। वह जीत के हकदार थे। हर किसी ने अपना योगदान दिया और पूरे टूर्नामेंट के दौरान शानदार प्रदर्शन किया। इस जीत का लुत्फ उठाएं।

युवराज सिंह ने लिखा, विश्व कप जीतने पर भारतीय टीम को बधाई। शानदार टीम प्रदर्शन, इस जीत से हैरानी नहीं हुई। चैम्पियन टीम।

रविचंद्रन अश्विन ने लिखा, अंडर-19 विश्व कप जीतने पर भारतीय टीम को बधाई। वह पूरे टूर्नामेंट के दौरान शानदार खेल और पेशेवर खिलाड़ियों की तरह रहे। यह गर्व का पल है। पूरी टीम और सहयोगी स्टाफ को बधाई।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close