विश्व विजेता बनकर खुश हैं कालरा
टौरंगा (न्यूजीलैंड), 3 फरवरी (आईएएनएस)| आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में शतक जड़ भारत को चौथी बार खिताब दिलाने वाले सलामी बल्लेबाज मनजोत कालरा बेहद खुश हैं।
उन्होंने कहा कि बे ओवल स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के अनुरूप थी जिससे मेरा काम आसान हो गया।
कालरा ने फाइनल में नाबाद 101 रनों की पारी खेल भारत को जीत दिलाई। भारत ने चौथी बार अंडर-19 विश्व कप पर कब्जा जमाया है।
कालरा ने मीडिया से कहा, मैंने लुत्फ उठाया। यहां की परिस्थति अच्छी हैं। बल्लेबाजी के लिए मुश्किल विकेट नहीं है। यह पाटा और अच्छी विकेट है।
उन्होंने कहा, टीम के भीतर अच्छा माहौल है। मैंने इसका लुत्फ उठाया।
कालरा को मैन ऑफ द मैच चुना गया। वहीं भारत के ही शुबमन गिल को मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब मिला।
भारत ने चौथी बार विश्व कप पर कब्जा जमाया है। वह इस विश्व कप को चार बार जीतने वाली पहली टीम बन गई है। भारत ने 2000 में मोहम्मद कैफ, 2008 में विराट कोहली और 2012 में उन्मुक्त चंद की कप्तानी में अंडर-19 विश्व कप पर कब्जा जमाया था।