आईएसएल-4 : वापस जीत की राह पर लौटना चाहेगा गोवा
गोवा, 3 फरवरी (आईएएनएस)| मुंबई सिटी एफसी के खिलाफ आखिरी मैच में मात खाने वाली एफसी गोवा रविवार को हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के चौथे सीजन में जब नार्थईस्ट युनाइटेड के खिलाफ मैदान पर उतरेगी तो उसकी कोशिश जीत के रास्ते पर वापस लौटने की होगी।
अभी गोवा की टीम 11 मैचों में 19 अंकों के साथ अंक तालिका में छठे स्थान पर है। सर्जियो लोबेरा की टीम ने तीसरे स्थान पर काबिज एफसी पुणे सिटी के मुकाबले अभी दो मैच कम खेले हैं। वहीं उसने जमशेदपुर एफसी के मुकाबले तीन मैच कम खेले हैं। दोनों के 22-22 अंक हैं।
मैच से पहले संवाददाता सम्मेलन में लोबेरा ने कहा, इस समय, अगर वह मुझसे सभी मैच खेलने के बाद चौथा, पांचवां, छठा स्थान चुनने या फिर और मैच खेलने में से किसी एक को चुनने के बारे में कहते हैं तो मैं मैच खेलना पसंद करूंगा। इससे हमें अंकतालिका में आगे जाने का मौका मिलेगा। मेरा मानना है कि अन्य कोच भी यही पसंद करेंगे।
हर टीम द्वारा खेले गए मैचों में अंतर की बात कहते हुए उन्होंने कहा, इस समय ऐसी टीमें हैं जिन्होंने तीन मैच कम खेले हैं, किसी ने दो मैच कम खेले हैं। इसलिए अंकतालिका ज्यादा कुछ सही बता नहीं रही है।
बार्सिलोना की यूथ टीम के पूर्व कोच ने किसी भी तरह के दबाव को सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा, हमारे लिए दबाव नहीं है। हमारे लिए सिर्फ उत्साह है। इस बात का उत्साह कि हम पिछले मुश्किल सीजन के प्रदर्शन में सुधार कर सकें।
एफसी गोवा ने 22 साल के मोरक्को मिडफील्डर ह्यूगो अदनान बोउमोस के साथ करार किया है, लेकिन मेजबान टीम सेरीटन फर्नाडेज के बिना उतरेगी, जिन्हें पिछले मैच में बाहर भेज दिया गया था। अपने कल के टीम चयन पर लोबेरा ने कहा, टीम में कुछ बदलाव होंगे, लेकिन जो भी बदलाव होंगे उसके बाद भी हमारी खेलने की शैली एक ही रहेगी।
इसमें कोई शक नहीं है कि एफसी गोवा शीर्ष-4 में जगह बनाने की प्रबल दावेदार है, लेकिन इससे पहले उन्हें नार्थईस्ट युनाइटेड की चुनौती से पार पाने की जरूरत है। इससे पहले गुवाहाटी में खेले गए मैच में नार्थईस्ट ने गोवा को 2-1 से मात दी थी।
नार्थईस्ट युनाइटेड के भले ही प्ले ऑफ में जाने की उम्मीदें खत्म हो गईं हों, लेकिन वह फिर भी कोच अव्राम ग्रांट के मार्गदर्शन में सीजन का अच्छा अंत करना चाहेगी। ग्रांट के आने के बाद से नार्थईस्ट में काफी बदलाव आया है। उन्होंने बताया कि वह क्या कर सकती है, लेकिन फिर भी उनके प्रदर्शन में निरंतरता देखने को नहीं मिली। वह इस मैच में बेंगलुरू एफसी के हाथों मिली 1-2 से हार के बाद आ रही है।