राष्ट्रीय
उप्र : एएसपी ने बालू भरे 45 ट्रक जब्त किए
बांदा, 3 फरवरी (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में तमाम प्रयासों के बाद भी बालू का अवैध खनन और ओवरलोडेड ट्रकों की आवाजाही में विराम नहीं लग रहा।
अपर पुलिस अधीक्षक ने शनिवार को गिरवां थाने के पास कैम्प डालकर 45 ट्रकों को जब्त कर लिया। अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) लाल भरत कुमार पाल ने बताया, मध्यप्रदेश की बालू खदानों से आ रहे ओवरलोडेड 45 ट्रक शनिवार को जब्त कर लिया गया। जिले के सभी थानाध्यक्षों को बालू के अवैध खनन और ओवरलोडिंग पर कड़ी निगरानी करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।
गिरवां थाने के निहालपुर गांव में कुछ दिन पूर्व डीजीपी ने दो आईपीएस अधिकारी मोहित गुप्ता और हिमांशु कुमार को भेजकर छापेमारी कराई थी, जिन पर पुलिस और बालू कारोबार से जुड़े गुर्गो ने संयुक्त रूप से हमला कर दिया था।