क्रिकेट के मर्यादा पुरुषोत्तम राहुल द्रविड़ की हो रही जय जयकार
नई दिल्ली। अंडर–19 की टीम इंडिया वर्ल्ड कप क्या जीत गई कि पूरा देश ही जीत के जश्न में सराबोर हो गया। लोग खुशी से झूम उठे। ये कुछ वैसा ही नजारा था जो इंडिया और पाकिस्तान मैच के दौरान होता है, लेकिन अंडर 19 टीम की इस जीत की खुशी दोगुना होने की खास वजह और थी। ये वजह थी राहुल द्रविड़ क्योंकि वो अंडर 19 टीम के कोच है।
टीम ने इतिहास क्या रचा, लोगों ने कोच द्रविड़ को बधाई देना शुरू कर दिया। राहुल की इस जीत पर लोग अपने अंदाज में बधाई दे रहे है। कहना गलत न होगा कि टीम से ज्यादा तारीफ राहुल द्रविड़ की हो रही थी।
इसके बाद अपनी विनम्रता के लिए मशहूर भारतीय टीम की इस दीवार ने कहा कि वो इस बात से खुश नहीं हैं। फिर तो द्रविड़ के फैन्स और ज्यादा खुश हो गए। इसके बाद एक फैन ने लिखा कि राहुल द्रविड़ क्रिकेट के परम पूजनीय मर्यादा पुरुषोत्तम जैसे हैं।
टीम की जीत के बाद राहुल द्रविड़ ने मीडिया से बात करते समय कहा कि मुझे बुरा लगता है कि जब लोग कोच होने के चलते उनसे ज्यादा मेरी बात करते है। लोगों को द्रविड़ की ये बात इतनी पसंद आई कि इसको भी लोगों ने शेयर करना शुरू कर दिया।