मालदीव : नशीद की रिहाई के आदेश बाद झड़प
माले, 2 फरवरी (आईएएनएस)| मालदीप के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद की शुक्रवार को रिहाई के आदेश के बाद यहां पुलिस और नशीद के समर्थकों के बीच झड़प हो गई।
निर्वासित नशीद के समर्थक उनके और अन्य कैदियों की सुप्रीम कोर्ट द्वारा रिहाई के आदेश देने की खुशी में सड़कों पर खुशियां मना रहे थे, तभी दोनों पक्षों में झड़प हो गई। बीबीसी के अनुसार, शीर्ष अदालत ने गुरुवार रात अपने आदेश में कहा था कि इन नेताओं पर मुकदमा चलाना संवैधानिक और अंतर्राष्ट्रीय कानून का उल्लंघन है।
न्यायालय ने अपने आदेश में इन लोगों की तत्काल रिहाई के आदेश दिए और कहा कि इन नेताओं के संदेहास्पद व राजनीति से प्रेरित मामले की दोबारा सुनवाई होगी।
नशीद के सैकड़ों समर्थक इस निर्णय के स्वागत में सड़कों पर खुशियां मना रहे थे, लेकिन यह झड़प तब शुरू हो गई जब राष्ट्रपति यामीन अब्दुल गयूम ने देश के पुलिस प्रमुख को पद से हटा दिया। पुलिस प्रमुख के विभाग ने न्यायालय के निर्णय का स्वागत करने की बात कही थी।
स्थानीय मीडिया के अनुसार, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोल छोड़े और पुलिस ने लोगों से किसी भी प्रदर्शन में भाग नहीं लेने का आग्रह किया।
रक्षामंत्री अदम शरीफ ने देश के लोगों से सौहार्द्र बनाए रखने का आग्रह किया और चेतावनी दी कि अगर चीजें सही नहीं हुईं तो, यह राष्ट्रीय सुरक्षा का संकट बन सकता है।