मुंबई। देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को 2018-19 का आम बजट पेश होने के एक दिन बाद भारी गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 839.91 अंकों की भारी गिरावट के साथ 35,066.75 पर और निफ्टी 256.30 अंकों की गिरावट के साथ 10,760.60 पर बंद हुआ। बाजार में यह गिरावट वित्तमंत्री अरुण जेटली द्वारा गुरुवार को आम बजट में दीर्घकालिक पूंजीगत लाभ पर कर लगाने की वजह से है। इसकी वजह से शेयरों के जरिए साल भर में एक लाख रुपये से अधिक कमाई करने पर अब 10 फीसदी कर देना पड़ेगा।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 199.06 अंकों की गिरावट के साथ 35,707.60 पर खुला और 839.91 अंकों या 2.34 फीसदी की गिरावट के साथ 35,066.75 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 35,738.13 के ऊपरी और 35,006.41 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से केवल दो शेयरों टीसीएस (0.3 फीसदी) व हिंदुस्तान यूनिलीवर (0.10 फीसदी) में तेजी रही। सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे – बजाज ऑटो (4.90 फीसदी), एक्सिस बैंक (4.28 फीसदी), मारुति (4.28 फीसदी), रिलायंस (4.07 फीसदी) और टाटा स्टील (3.82 फीसदी)।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 696.20 अंकों की गिरावट के साथ 16,574.70 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 869.87 अंकों की गिरावट के साथ 17,847.53 पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 78.7 अंकों की गिरावट के साथ 10,938.20 पर खुला और 256.30 अंकों या 2.33 फीसदी की गिरावट के साथ 10,760.60 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,954.95 के ऊपरी और 10,736.10 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में गिरावट रही, जिनमें सर्वाधिक गिरावट वाले सेक्टरों में रियल्टी (6.28 फीसदी), आधारभूत सामग्री (3.97 फीसदी), उपभोक्ता वस्तुएं (3.95 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (3.95 फीसदी) और ऊर्जा (3.94 फीसदी) शामिल रहे। बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। केवल 295 शेयरों में तेजी और 2,548 में गिरावट रही जबकि 119 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।