दक्षिण अफ्रीका में खदान में फंसे 900 कर्मी सुरक्षित बचाए गए
जोहान्सबर्ग, 2 फरवरी (आईएएनएस)| दक्षिण अफ्रीका में एक खदान में बिजली चले जाने से फंसे 900 से ज्यादा खननकर्मियों को शुक्रवार को बचा लिया गया। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को तेज तूफान आने के बाद खदान की बिजली आपूर्ति बंद हो गई थी जिससे उसमें काम कर रहे कर्मी फंस गए थे।
र्दन फ्री स्टेट में स्थित बीट्रिक्स खदान की संचालक कंपनी सिबन्ये-स्टिलवाटर के प्रवक्ता जेम्स वेल्स्टेड ने बताया कि खदान में फंसे कर्मियों को निकालने के लिए चल रहे बचाव अभियान ने शुक्रवार लिफ्ट में बिजली आपूर्ति शुरू होने के बाद रफ्तार पकड़ी।
वेल्स्टेड ने कहा कि खदान में फंसे सभी कर्मी सतह पर आ गए हैं। उन लोगों में पानी की कमी और उच्च रक्तचाप की समस्या देखी गई लेकिन कोई गंभीर नहीं है।
बचकर बाहर आए एक खदानकर्मी ने बताया, मैं बहुत तनाव में था, वहां वायु संचार भी पर्याप्त नहीं था। हमें भोजन और पानी का प्रबंध कराने वाले हमारे प्रबंधन का धन्यवाद।