खेल
चिली की राजधानी करेगी फॉर्मूला-ई की मेजबानी
सैंटियागो, 2 फरवरी (आईएएनएस)| चिली की राजधानी सैंटियागो पहली फॉर्मूला-ई रेस के मेजबानी के लिए पूरी तरह से तैयार है। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, शनिवार को होने वाली इस पहली रेस में 2.47 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी।
इलैक्ट्रिक सिंगल सीट कार से होने वाली इस रेस में कार की उच्चतम स्पीड 225 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी। इन कारों को शून्य से 60 मील प्रति घंटा की स्पीड पकड़ने में सिर्फ तीन सेकेंड का समय लगेगा।
एफ-1 में रेस तीन दिन तक चलती है जबकि यह ई ग्रां प्री एक दिन में ही खत्म हो जाएगी और इसी दिन, अभ्यास सत्र, क्वालीफाइंग रेस और मुख्य रेस की जाएगी।