राष्ट्रीय

हरियाणा में मानेसर नया पुलिस जिला घोषित

चंडीगढ़, 2 फरवरी (आईएएनएस)| हरियाणा सरकार ने मानेसर को एक नया पुलिस जिला घोषित कर दिया है। इसे गुरुग्राम पुलिस जिले से अलग कर दिया गया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि इलाके में कानून-व्यवस्था की स्थिति मजबूत करने, अपराध और सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने, तथा गुरुग्राम के लोगों को बेहतर प्रशासन प्रदान करने के लिए यह कदम उठाया गया है।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस संबंध में प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।

सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा, मुख्यमंत्री ने नए घोषित पुलिस जिले के लिए अपेक्षित कर्मचारियों की स्वीकृति भी दे दी है, जिस पर 3.85 करोड़ रुपये का वार्षिक खर्च आएगा।

दिल्ली से 55 किलोमीटर दूर दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-8) पर स्थित मानेसर हरियाणा में तेजी से बढ़ता औद्योगिक और वाणिज्यिक शहर है। यह राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) का हिस्सा है।

मानेसर में कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय औद्योगिक इकाइयां, निगम और संस्थानिक प्रतिष्ठान भी स्थित हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close