मनोरंजन
लिंग समानता एक मानवीय मुद्दा है, हम समान अधिकारों के हकदार : सोनम कपूर
मुंबई। अभिनेत्री सोनम कपूर ने कहा कि लिंग समानता एक मानवीय मुद्दा है। सोनम ने शुक्रवार को कनाडा की सीनेट की एक पोस्ट को रिट्वीट किया। इसमें बताया गया है कि कनाडा की सीनेट ने देश के राष्ट्रीय गान से ‘बेटों’ शब्द को हटाकर इसे लिंग-तटस्थ शब्द ‘हम’ कर दिया है।
इसकी प्रशंसा करते हुए सोनम ने ट्वीट किया, लिंग समानता एक मानवीय मुद्दा है और हम समान अधिकारों के हकदार हैं। खुशी है कि कनाडा ने यह कदम उठाया।
बॉलीवुड में सोनम इन दिनों अपनी फिल्म ‘पैडमैन’ की रिलीज का इंतजार कर रही है। यह फिल्म आर.बाल्की द्वारा निर्देशित है। यह शुक्रवार को रिलीज होगी। इसमें अक्षय कुमार और राधिका आप्टे जैसे कलाकार भी प्रमुख भूमिका में हैं।