राष्ट्रीय

बिहार में अलग-अलग सड़क हादसों में 6 लोगों की मौत

पटना, 2 फरवरी (आईएएनएस)| बिहार में बेगूसराय, भागलपुर और नालंदा जिलों में अलग-अलग हुए सड़क हादसों में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। घायलों में छह लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस के अनुसार, बेगूसराय जिले के तेघड़ा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक ट्रक और ऑटो की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए।

तेघड़ा के थाना प्रभारी रामस्वार्थ पासवान ने बताया कि तेघड़ा से यात्रियों को लेकर एक ऑटो बरौनी जा रहा था, तभी केलावाड़ी के निकट विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में घटनास्थल पर ही दो लोगों की मौत हो गई, जबकि घायल ऑटो चालक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

पासवान ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। पुलिस ने ट्रक और ऑटो जब्त कर लिए हैं।

इधर, भागलपुर जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के कामराय गांव के समीप देवघर-सुल्तानगंज मुख्य मार्ग पर एक यात्री बस और ट्रक के बीच टक्कर में बस चालक की मौत हो गई, जबकि 24 से ज्यादा यात्री घायल हो गए।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घायलों को सुल्तानगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें गंभीर रूप से घायल पांच लोगों को प्रारंभिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए भागलपुर अस्पताल भेज दिया गया है। बस सुल्तानगंज से झारखंड के देवघर जा रही थी।

इस बीच, नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र के बिसकुरवा गांव के पास एक मिनी यात्री बस असंतुलित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई और 15 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए।

हिलसा के थाना प्रभारी आर.के.झा ने बताया कि घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में चार लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें पटना रेफर कर दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close